SURYA SEARCH ENGINE

Thursday, February 17, 2011

Power Of Planets

ग्रहो का बल - Power Of Planets
 
किसी भी ग्रह का बल जानने के लिए यह आवश्यक है कि वो ग्रह अस्त, नीचस्थ (Debilitated) (वक्री न हो), शत्रु राशी (Zodiac Sign Of Enemy) में स्थित, तृतीय सहित त्रिक भावस्थ (6,8,12 एंव 3), शत्रु ग्रह (Malefic Planets) द्वारा युक्त एंव दृष्ट न हो तभी उस ग्रह के बल का विचार करना चाहिये. शास्त्रीय अनुमोदन एंव अब तक की परम्परा के अनुसार ग्रहो का बल षडबल के नाम से जाना जाता है, फिलहाल हम इसी को केन्द्र में रख कर इस पर चर्चा करेंगे. ये छः बल है, नैसर्गिक बल (Natural Power), कालबल (Kal Bal), स्थान बल (Sthan Bal), दिग्बल (Dig Bal), दृग्बल (Drig Bal), और चेष्टाबल (Chesta Bal).
 
किसी भी ग्रह का बल जानने के लिए यह आवश्यक है कि वो ग्रह अस्त, नीचस्थ (Debilitated) (वक्री न हो), शत्रु राशी (Zodiac Sign Of Enemy) में स्थित, तृतीय सहित त्रिक भावस्थ (6,8,12 एंव 3), शत्रु ग्रह (Malefic Planets) द्वारा युक्त एंव दृष्ट न हो तभी उस ग्रह के बल का विचार करना चाहिये. शास्त्रीय अनुमोदन एंव अब तक की परम्परा के अनुसार ग्रहो का बल षडबल के नाम से जाना जाता है, फिलहाल हम इसी को केन्द्र में रख कर इस पर चर्चा करेंगे. ये छः बल है, नैसर्गिक बल (Natural Power), कालबल (Kal Bal), स्थान बल (Sthan Bal), दिग्बल (Dig Bal), दृग्बल (Drig Bal), और चेष्टाबल (Chesta Bal) .
  1. नैसर्गिक बल (Natural Power) :- प्रायः सभी ज्योतिष ग्रन्थो में शनि से अधिक मंगल, मंगल से अधिक बुध, बुध से अधिक गुरु, गुरु से अधिक शुक्र, शुक्र से अधिक चन्द्रमा तथा सबसे अधिक सूर्य को बलवान माना गया है. ऎसी मान्यता है यदि सूर्य ग्रह बलवान (उच्चस्थ, दिग्बली) हो तो अन्य ग्रहो के निर्बल होने से जो दोष होता है एक अकेला सूर्य उसकी भरपाई कर देता है.
  2. कालबल (Kal Bal) :- सूर्य, मंगल व गुरु दिन में, चन्द्रमा शुक्र व शनि रात्रि में तथा बुध सदैव बली माने गये है.
  3. स्थान बल (Sthan Bal) :- जब ग्रह अपनी स्वराशी, मूलत्रिकोण राशी (Triagular Sign), उच्च राशी (Exalted Sign) या मित्र राशी में स्थित हो तो वह स्थान बली कहलाता है.
  4. दिग्बल (Dig Bal) :- बुध व गुरु के लग्न में होने पर चन्द्रमा व शुक्र के चतुर्थ भाव में, शनि के सप्तम तथा सूर्य व मंगल के दशम भाव में होने पर ग्रह दिग्बली कहलाता है.
  5. दृग्बल (Drig Bal) :- शुभ (मित्र) ग्रहो से दृष्ट होने पर ग्रह दृग्बली कहलाता है.
  6. चेष्टाबल (Chesta Bal) :- सूर्य व चन्द्रमा उत्तरायण में तथा अन्य ग्रह चन्द्रमा के साथ युति बनाने पर चेष्टाबली होते हैं.
षडबल (Shad Bal) की चर्चा ज्योतिष ग्रन्थो को आधार मानकर दी गई है. परन्तु व्यवहारिक रुप से ऎसी कई बातो को या तो नजरअन्दाज किया गया है या उनका सही तरीके से ज्योतिष में समावेश नही किया गया है जैसे कि वक्री होने पर ग्रह बलवान हो जाते हैं. 10 अंशो से 20 अंशो तक ग्रह बलवान रहता है इत्यादि - 2. ज्ञान में सदा से ही सुधार की गुंजाइश (सम्भावना) रही है. प्राचीन ऋषियो ने जिस परिश्रम के साथ ज्योतिष के ज्ञान को मानव जाती को देकर कृतार्थ किया है तो इस प्राचीन अमूल्य घरोहर को नित नये अन्वेषण द्वारा आगे बढाने का कर्तव्य ज्योतिर्वेदो का बनता है. ज्योतिष केवल धन कमाने का व्यापार मात्र नही है बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से समय का ज्ञान (Past, Present, and Future) केवल इसी विद्या द्वारा सम्भव है.

LATEST INFORMATION ON ASTROLOGY
5,000 Visitors Today On www.AstroIntl.Blogspot.com From All Over the World.
Kindly Visit www.AstroIntl.BlogSpot.Com To Read 
Latest Information On Astrology-Based On Latest Research And Technology.

May God Bless You With A Lot Of Prosperity And Pleasure.
INTERNATIONAL ASTROLOGY NETWORK

A Network Of International Programs-Estd.1985-For Latest Information On Astrology-Based On Latest Research And Technology

Complete Analysis And Remedies Of Current Problems. Counseling Charges Rs.300 Only. Contact +91-186-2235088 [Between 3 PM-5 PM Only] For Details.

INTERNATIONAL ASTROLOGY NETWORK,
1st Floor, Surya Complex, Opp. Sukh Sadan Hospital,
Dalhousie Road,
Pathankot-145001-Punjab-India.
Telephones : Sms:0091-988-885-8077, Reception:0091-186-223-5088, Fax:0091-186-222-5077
 

No comments: